विरासत में मिला भ्रष्टाचार : जेटली

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:06 AM IST
विरासत में मिला भ्रष्टाचार : जेटली
नई दिल्ली.
सरकार को भ्रष्टाचार विरासत में मिला था .
इस वजह से सरकार के ये तीन साल चुनौति भरे रहे. इन तीन सालों में उनकी सरकार की कोशिश रही कि विश्व मानचित्र पर भारत की छवि एक भ्रष्टाचार से मुक्त देश की बनाई जाए . ये बात वित्त मंत्री अरुन जेटली ने गूरूवार को एक प्रेस वार्ता मे कही. उन्होने कहा सरकार ने पुरानी अर्थव्यवस्था को बदलने की कोशिश की और गरीबों के विकास के लिए कई कड़े फैसले किए. इसका असर जीएसटी लागू होने के बाद दिखेगा.
उन्होने कहा कि कि नोटबंदी की वजह से देश में आयकर देने वालों का दायरा बढ़ा है. इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर हुआ है. जीएसटी केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है जिसके लागू होने का बड़ा फायदा हमारी अर्थव्यवस्था को मिलेगा.
Created On :   1 Jun 2017 11:54 AM IST
Next Story