अच्छा हुआ, अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया : शिवसेना

Well done, Akali Dal left NDA: Shiv Sena
अच्छा हुआ, अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया : शिवसेना
अच्छा हुआ, अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया : शिवसेना
हाईलाइट
  • अच्छा हुआ
  • अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया : शिवसेना

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। शिवसेना ने रविवार को कृषि से संबंधित तीन बिलों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़ने के शिरोमणि अकाली दल के निर्णय का स्वागत किया।

बीते एक साल में अकाली दल शिवसेना के बाद दूसरी पार्टी है, जिसने भाजपा का साथ छोड़ दिया। दोनों भाजपा की पुरानी सहयोगी थी।

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, दोनों पार्टियां (शिवसेना और अकाली दल) भाजपा के अच्छे-बुरे समय में साथ बने रहे, लकिन अन्य ने अपनी मुश्किल घड़ी में भाजपा का हाथ थामा। शिवसेना को बीते साल एनडीए छोड़ना पड़ा था और अकाली दल ने कृषि बिलों के विरोध में एनडीए का साथ छोड़ा है। हम इस डवलपमेंट से दुखी महसूस करते हैं।

राउत ने कहा, शिवसेना और अकाली दल एनडीए के स्तंभ थे, जो अब वहां नहीं रहे। इसलिए मौजूदा गठबंधन को एनडीए नहीं कहा जा सकता।

राउत ने कहा, यह अलग तरह का गठबंधन है। शिवसेना किसानों के हित में एनडीए से नाता तोड़ने के शिरोमणि अकाली दल के निर्णय का स्वागत करता है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   27 Sept 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story