रंजिश की आग में बंगाल : TMC कार्यकर्ता की हत्या, BJP कार्यकर्ता को गोली मारी
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान शुरू हुई हिंसा अब तक थमी नहीं है। कूच बिहार में कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता नारायण सरकार को गोलीमार कर घायल कर दिया है। उन्हें गंभीर हालत में सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, हावड़ा में सोमवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टीएमसी समर्थक पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। टीएमसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया है। बीते एक सप्ताह में राजनीतिक हिंसा की यह चौथी घटना है। इससे पहले पुरुलिया जिले में दो भाजपा कार्यकर्ताओं के शव पेड़ और हाईटेंशन लाइन के टावर से लटके मिले थे।
#WestBengal: TMC worker shot dead by unknown assailants in Bagnan, his wife recently won Panchayat elections. TMC accuses BJP of the attack.
— ANI (@ANI) June 5, 2018
एक हफ्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तीसरा हमला
पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता को रविवार रात कूच बिहार में गोली मारी गई। हमले के तुरंत बाद पीड़ित को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया कराया है। चिकित्सालय में उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने बताया भाजपा कार्यकर्ता की हालत नाजुक बनी हुई है। ज्ञात हो कि बीते एक सप्ताह में राज्य में तीसरी बार भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया गया है। इससे पहले 31 मई को त्रिलोचन मेहतो का शव मिला था, जो भाजपा की जिला युवा विंग का सदस्य था। शव पर लिखा था यह भाजपा को समर्थन करने का नतीजा है। बीते शनिवार को 32 वर्षीय दुलाल कुमार का शव दाभा जिले में हाईटेंशन तार से लटका हुआ मिला था।
टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, लगाया जाम
पुलिस ने बताया सोमवार देर रात टीएमसी समर्थक मोहसिन अली खान को उनके घर के पास कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मार दी। मोहसिन खान, टीएमसी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता थे। वह हावड़ा के हथुरिया ग्राम पंचायत में सक्रिय थे। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मोहसिन की हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया। अधिकारियों के प्रभावी कार्रवाई के आश्वासन के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जाम खोला।
सीपीएम ने भी लगाया हिंसा का आरोप
सीपीएम ने भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पार्टी सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगाया है। सीपीएम ने ट्वीट किया, ‘सीपीआईएम छात्र नेता अताबुल इस्लाम जमालदाहा मेघलीगंज से पंचायत चुनाव जीते थे। तब से उन्हें टीएमसी के गुंडों द्वारा धमकिया दी जा रही थीं। बाद में टीएमसी के गुंडों ने जमालदाहा के घर पर हमला कर दिया। उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा पिता समेत परिवार के सात सदस्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
Created On :   5 Jun 2018 10:11 AM IST