क्या हुया जब आमने सामने आई गई मोनो रेल

What happened when mono rail was encountered
क्या हुया जब आमने सामने आई गई मोनो रेल
क्या हुया जब आमने सामने आई गई मोनो रेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुंबई के चेंबूर में मोनो रेल का एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार की रात को मोनो रेल एक दुसरे के आमने सामने आ गई। ड्राइवर ने ऐन मौके पर ब्रेक लगाकर मोनो रेल रोक दी, जिससे टक्कर होने से बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय मोनो रेल में कई यात्री सवार थे। हालांकी मोनो रेल प्रशासन इसे मानने से इंकार कर रहा है।

इस घटना पर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी(MMRDA) ने कहा हैं की यह घटना कोई गलती से नहीं हुई थी ये तकनीकी गड़बड़ी थी।जिसमें एक ट्रेन का पावर सिस्टम खरब हो जाने के कारण उसको हटाने के लिए दुसरी ट्रेन को भेजा गया। तभी दोनों ट्रेन एक दुसरे के नजदीक आ गई थी और टकराने से पहले ही ट्रेन को रोक दिया गया। देश की पहली मोनो रेल की शुरुआत 2014 में मुम्बई में हुई थी यह चेंबुर से वडाला तक 9 किलोमीटर तक का सफर तय करती हैं ।

Created On :   9 July 2017 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story