जब अमित शाह ने बताया, दिल्ली में कैसे खुलेगा विकास का सूटकेस

When Amit Shah told how the suitcase of development will open in Delhi
जब अमित शाह ने बताया, दिल्ली में कैसे खुलेगा विकास का सूटकेस
जब अमित शाह ने बताया, दिल्ली में कैसे खुलेगा विकास का सूटकेस
हाईलाइट
  • जब अमित शाह ने बताया
  • दिल्ली में कैसे खुलेगा विकास का सूटकेस

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जनसभा के दौरान जनता के सामने विकास का सूटकेस खोलने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्व की सर्वश्रष्ठ राजधानी बनाएंगे।

शाह ने दिल्ली के विकास के लिए सूटकेस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि तीनों नंबर एक होने पर ही सूटकेस खुलता है, इस नाते राज्य में भाजपा की सरकार बननी जरूरी है।

शाह ने कहा, आप लोगों ने पहले में (लोकसभा) एक नंबर पर मोदीजी को रखा और तीसरे पर भी एक नंबर (एमसीडी चुनाव) पर रखा मगर बीच में (विधानसभा चुनाव) केजरीवाल के रूप में जीरो आ गया। अब आप बीच में भी मोदीजी को नंबर वन करिए तो दिल्ली के विकास का सूटकेस खुल जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2024 तक देश के हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने 2022 तक ऐसे भारत का सपना देखा है, जहां हर गरीब के पास अपना घर हो।

Created On :   3 Feb 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story