लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू शून्य : सुशील मोदी

Whether Lalu stays in jail or out, his electoral brand value is zero: Sushil Modi
लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू शून्य : सुशील मोदी
लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू शून्य : सुशील मोदी
हाईलाइट
  • लालू जेल में रहें या बाहर
  • उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू शून्य : सुशील मोदी

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है।

मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को उनकी पार्टी ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए हों।

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, वे यह भी भ्रम फैलाते हैं कि यदि लालू प्रसाद चुनाव के समय जेल से बाहर होते, तो ईवीएम से जिन्न निकलता और पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती। वे भूल गए कि 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद जेल से बाहर थे और उनकी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमट गई थी।

उन्होंने राजद द्वारा प्रसन्नता जताने पर तंज कसते हुए कहा, सजा की आधी अवधि जेल में गुजारने कारण उन्हें एक मामले में जमानत मिली है। अन्य मामलों में सजा की आधी अवधि भी नहीं काटी, इसलिए वे बाहर नहीं आ सकेंगे। उन्हें जमानत मिलने पर राजद ऐसे जश्न मना रहा है, जैसे वे बाइज्जत बरी कर दिये गए हों।

उन्होंने कहा कि राजद न्यायपालिका का सम्मान तभी करता है, जब फैसला उसके पक्ष में होता है।

एमएनपी/जेएनएस

Created On :   9 Oct 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story