गुजरात-हिमाचल चुनाव: क्या कहता है सट्टा बाजार ?

who will win gujrat election, results tomorrow
गुजरात-हिमाचल चुनाव: क्या कहता है सट्टा बाजार ?
गुजरात-हिमाचल चुनाव: क्या कहता है सट्टा बाजार ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार आ जाएंगे। इन नतीजों का सभी को बेसब्री इंतजार है। कल ये तय हो जाएगा कि गुजरात की बाजी किसके हाथ लगी है। इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में अच्छी टक्कर देखने को मिली। इसका एक कारण ये भी है कि बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव जहां साख की लड़ाई है, वहीं 22 सालों से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस को वापसी की उम्मीद दिखी है। एक्जिट पोल के नतीजों पर गौर करे तो गुजरात में बीजेपी की सरकार बन रही है। वहीं सट्टा बाजार में भी बीजेपी की जीत बताई जा रही है। गुजरात में 182 और हिमाचल में 68 सीटों के लिए मतदान हुआ है। हिमाचल में अभी कांग्रेस की सरकार थी, एग्जिट पोल यहां भाजपा सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। 

 

सट्टा बाजार में बीजेपी की जीत का दावा

सट्टा बाजार में अभी कांग्रेस और बीजेपी का भाव 35/45 का चल रहा है। बाजार में बीजेपी को 100 से 103 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं, जबकि कांग्रेस को 78 से 100 सीट मिलने का अनुमान है। बीजेपी अगर 103+ सीटें जीतेगी तो एक लाख रुपये पर 35 हजार देने होंगे, जबकि बीजेपी के 100 या उससे कम सीटें जीतने पर पूरी रकम एक लाख रुपये चली जाएगी। वहीं कांग्रेस का दाम फिलहाल 76 से 78 चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस अगर 78 या उससे ज्यादा सीटें जीतेगी तो एक लाख पर 35 हजार मिलेंगे। गुरुवार को एक्जिट पोल होने से पहले सट्टा बाज़ार का दाम 92-94 बीजेपी के लिए चल रहा था, जबकि कांग्रेस का दाम 90-92 के आस-पास चल रहा था।

 

एक्जिट पोल में भी बीजेपी आगे

गुजरात में अभी भाजपा के पास 115 और कांग्रेस के पास 61 सीटें हैं। पोल के अनुसार 22 साल से सत्ता में काबिज भाजपा की सरकार अगले 5 साल तक भी बरकरार रहेगी। 5 एग्जिट पोल को मिलाकर औसत निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 100 और कांग्रेस को 70 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। ऐसे में अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही होते हैं तो गुजरात में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रहेगी..

आजतक-एक्सिस भाजपा- को 99-113, कांग्रेस को 68-82 अन्य को 1-4 

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य- भाजपा को 135, कांग्रेस को 47, अन्य को 0-3 

टाइम्सनाउ-वीएमआर- भाजपा को 109, कांग्रेस को 70, अन्य को 03 

रिपब्लिक-सीवोटर- भाजपा को 108, कांग्रेस को 74, अन्य को 00 

एबीपी-सीएसडीएस- भाजपा को 117,  कांग्रेस को 64, अन्य को 01

 


कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं

गुजरात चुनाव में फाइनल रिजल्ट जो भी आए। अगर गुजरात में कांग्रेस हार भी जाती है, तो उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि कांग्रेस यहां पर 22 सालों से बाहर ही रही है, लेकिन इस चुनावों से पार्टी ने बहुत कुछ पा लिया। जैसे- कल तक जिस राहुल गांधी का लोग मजाक उड़ाया करते थे, अब उन्हें सीरियस लेने लगे हैं। दूसरे फेस की वोटिंग से पहले भी राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि "अगर कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है तो फिर प्रधानमंत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस की बात क्यों करते हैं?" इससे साफ था कि इस बार मुकाबला काफी कड़ा रहा है। गुजरात में राहुल ने जिस तरह से रैलियां की हैं और भाषण दिए हैं। वो सब बता रहे हैं कि राहुल में कितना बदलाव हुआ है, इससे पार्टी को ही फायदा होना है।हालांकि यदि हिमाचल में कांग्रेस हारती है तो सत्ता से उसका एक राज्य कम हो जाएगा और वह उत्तर भारत में सिर्फ पंजाब तक सिमट कर रह जाएगी।

Created On :   17 Dec 2017 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story