काजोल को साड़ी पहनना क्यों है पसंद
- काजोल को साड़ी पहनना क्यों है पसंद
मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। ऑफ-स्क्रीन हो या ऑन-स्क्रीन अभिनेत्री काजोल को अक्सर साड़ी पहने देखा जाता है। काजोल का इस बारे में कहना है कि छह गज का यह परिधान उन्हें अधिक आरामदायक लगता है।
काजोल ने साड़ी के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हुए कहा, मुझे वेस्टर्न आउटफिट्स भी बहुत पसंद हैं, लेकिन साड़ी आपको भीड़ से अलग करती है और मुझे लगता है कि वे ज्यादा आरामदायक हैं और मैं हर इवेंट में साड़ी पहनना पसंद करती हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे साड़ियों से अलग तरह का लगाव है, इसलिए मैं इन्हें खरीदती रहती हूं। और हां, मेरे पास एक बड़ा साड़ी कलेक्लशन है जिसे मैं बेहद पसंद करती हूं।
काजोल हाल ही में देवी नामक लघु फिल्म में नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। वहीं त्रिभंगा के माध्यम से अभिनेत्री नेटफ्लिक्स डेब्यू कर रही हैं।
Created On :   28 March 2020 5:00 PM IST