- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Will ensure full normalcy in Kashmir in few months: top military commander
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर में कुछ महीनों में पूर्ण सामान्य स्थिति सुनिश्चित करेंगे : शीर्ष सैन्य कमांडर

हाईलाइट
- कश्मीर में कुछ महीनों में पूर्ण सामान्य स्थिति सुनिश्चित करेंगे : शीर्ष सैन्य कमांडर
श्रीनगर, 19 जून (आईएएनएस)। भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बल अगले कुछ महीनों में कश्मीर में पूरी तरह से सामान्य स्थिति सुनिश्चित कराएंगे।
15 कोर के बादामी बाग मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह और पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा, इस साल अब तक 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। 50 हिजबुल के और 20-20 जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हैं और अन्य अंसार-गजावत-उल-हिंद और अन्य छोटे समूहों जैसे कि अल-बद्र से संबंधित थे।
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा कि पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया है।
उन्होंने कहा कि इस साल अब तक विभिन्न अभियानों में 102 आतंकवादी मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि केवल एक या दो नागरिक हताहत हुए हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा, इस साल 49 युवा विभिन्न आतंकवादी रैंकों में शामिल हो गए, जिनमें से 27 मारे गए। हमें युवाओं को मारने में खुशी नहीं मिलती। लेकिन अगर कोई हथियार उठाता है तो हम वही करेंगे जो हम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ों में शमिल युवाओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने में सीमित सफलता मिली।
उन्होंेन आगे कहा कि हम नई भर्ती को रोकने और कश्मीर में आतंकवादी भर्ती के पीछे जिनका हाथ है, उनकी पहचान करने में सफल हुए हैं। कश्मीर भर के लोगों से मेरी अपील है कि वे आगे आएं और युवाओं को गलत रास्ते पर चलने से रोकने में हमारी मदद करें।
पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस का मिशन स्थिर रूप से शांति कायम करना है और वे उस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा, मैंने पहले कहा था कि हम अगले महीने से उत्तरी कश्मीर पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। पहले इस महीने को खत्म होने दें। बाकी दिनों में, हम दक्षिण कश्मीर के शेष आतंकवादियों का सफाया कर देंगे और उसके अनुसार फिर उत्तरी कश्मीर में बचे आतंकवादियों का सफाया करेंगे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में सपा विधायक पार्टी से निष्कासित
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र के लोग घर पर रहकर मनाएं योग दिवस : आयुष मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन के मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का किया समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यसभा चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस ने 2 और भाजपा ने 1 सीट जीती