...तो अब एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव?

Will Loksabha and assembly elections be held simultaneously
...तो अब एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव?
...तो अब एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के एक साथ होने की चर्चाएं अब तेज हो रही हैं। सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण और पीएम मोदी द्वारा एनडीए की बैठक में इस बात का जिक्र किया गया है। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की संयुक्त बैठक में चुनावों को एक साथ कराने पर जोर दिया। वहीं पीएम मोदी ने संसद में हुई एनडीए की बैठक में अपने सहयोगी दलों से कहा कि सभी पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की दिशा में काम करना चाहिए। गौरतलब है कि पीएम मोदी पहले भी कई बार देश में एक साथ चुनाव कराने की बात कह चुके हैं।

अलग-अलग चुनाव से देश के विकास में अवरोध पैदा होते हैं : राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत करते हुए अपने अभिभाषण में इस बात पर बेहद जोर दिया कि देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए। उन्होंने कहा, "देश में लगातार चुनाव होते रहते हैं। इससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए एक साथ चुनाव कराने के विषय पर चर्चा और संवाद बढ़ना चाहिए तथा इस मसले पर सभी राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाई जानी चाहिए।"

चुनाव साथ कराने की दिशा में काम करें : पीएम मोदी
सोमवार को संसद में एनडीए के अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने एक साथ चुनाव कराने की दिशा में आम सहमति बनाने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा, "सभी दलों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। यह आज के समय की जरूरत है। इससे मानव संसाधनों पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार तो कम होगा ही साथ ही विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को भी समाप्त किया जा सकेगा।"

पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं एक साथ चुनाव की बात
प्रधानमंत्री मोदी चुनाव सुधारों की दिशा में देश में एक साथ चुनाव को बेहद जरूरी सुधार बता चुके हैं। वे अपनी जनसभाओं से लेकर कई कार्यक्रमों में इस बात का उल्लेख कर चुके हैं। पिछले 3 सालों में उन्होंने सार्वजनिक मंचों से कई बार स्पष्ट कहा है कि देश में लगातार चुनाव होने से समय, पैसा तो बर्बाद होता ही है साथ ही विकास कार्यों में भी बाधाएं आती हैं। सभी दलों को इस मुद्दे पर एक राय बनाते हुए पूरे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों कराने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।"

Created On :   29 Jan 2018 7:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story