दिल्ली की परिवहन प्रणाली को एक मॉडल बनाएंगे : केजरीवाल
- दिल्ली की परिवहन प्रणाली को एक मॉडल बनाएंगे : केजरीवाल
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजघाट बस डीपो से 100 लो-फ्लोर एयर-कंडीशन सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई और कहा कि यहां की परिवहन प्रणाली एक मॉडल बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इन बसों को कलस्टर बसों के बेड़े में शामिल किया जाएगा, जिसमें अबतक एक भी एयर-कंडीशन बस नहीं थी।
बसों के बारे में केजरीवाल ने कहा कि बीते 10 वर्षो में यह पहली बार है जब एसी बसों को शहर की परिवहन प्रणाली में जोड़ा गया है।
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की परिवहन प्रणाली एक मॉडल बनेगी। हमने नई सरकार के गठन के बाद ही इसपर काम करना शुरू कर दिया है।
जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा निर्मित बसें सभी अत्याधुनिक फीचर जैसे रियल टाइम पैसेंजर इफरेमेंशन सिस्टम(पीआईएस) और आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन से लैस हैं।
यातायात विभाग शहर में विभिन्न चरणों के तहत 400 ऐसी बसों को उतारेगा।
जेबीएम ऑटो लिमिटेड ने बसों में महिलाओं के लिए समर्पित पिंक सीटों की व्यवस्था की है।
Created On :   6 March 2020 6:30 PM IST