थाने के सामने बीमार महिला की मौत, सड़क पर घंटों पड़ी रही बॉडी

Woman dead body found in front of police station hatta in MP
थाने के सामने बीमार महिला की मौत, सड़क पर घंटों पड़ी रही बॉडी
थाने के सामने बीमार महिला की मौत, सड़क पर घंटों पड़ी रही बॉडी

डिजिटल डेस्क, हटा। हटा तहसील क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां सुबह मड़ियादो पुलिस थाने के सामने एक बीमार महिला ने दम तोड़ दिया। मरने के बाद महिला की बॉडी घटों तक सड़क किनारे पड़ी रही, लेकिन किसी ने शव को अस्पताल या उसके घर तक पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी।

जानकारी के अनुसार हटा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकतला निवासी सोमवती पत्नी कटू रैकवार 32 साल विगत चार वर्ष से टीबी से पीडि़त थी। उसी का इलाज कराने उसका पति उसे छतरपुर लेकर जा रहा था। इसी दौरान सुबह 8.30 बजे मडिय़ादो पहुंचने पर उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो थाने के सामने बीमार पत्नी को उतारकर पति पानी लेने चला गया। लौटकर आया तो देखा कि उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया, जिसकी बॉडी के पास वह घंटों बैठा रहा। भीड़ तमाशबीन की तरह तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने भी महिला के शव को उसके घर तक पहुंचाने में पति की मदद नहीं की।

बताया जाता है कि महिला ने जिस जगह दम तोड़ा उसके सामने मडिय़ादो पुलिस थाना स्थित है, लेकिन किसी पुलिसकर्मी द्वारा उसकी मदद करना तो दूर, उसके पति से पूछना भी उचित नहीं समझा कि कहां से आए हो और कहां तुम्हें जाना है। मीडिया के सदस्यों द्वारा महिला के शव को उसके गृह ग्राम कनकतला भेजने के लिए 4 पहिया वाहन की व्यवस्था कराई गई और शव को घर पहुंचाया गया। मडिय़ादो थाना के सामने हुई इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।

Created On :   18 July 2017 11:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story