देश की राजधानी दिल्ली में महिला जज से लूट
- आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जज सुरक्षित नहीं है। घर के बाहर टहल रही एक महिला जज के साथ लूट का मामला सामने आया है। लूटेरों में पुलिस का कोई खौंफ नहीं है। लूटेरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई हैं कि उन्होंने महिला जज को भी नहीं बख्शा। आपको बता दें घर के बाहर अपने 12वर्षीय बेटे के साथ टहल रही महिला जज से दो बाइक सवारों ने बैग छीनकर धक्का देकर फरार हो गए। धक्का से महिला जज सड़क पर गिर गई और उन्हें चोट आ गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो लुटेरों का अरेस्ट किया हैं। और उनसे पूछताछ कर रही हैं।
Delhi | On 6th March, a woman judge, who was taking a walk with her 12-year-old son in the Gulabi Bagh area was looted by two bike-borne snatchers. During the snatching incident, she fell on the road and received a minor injury on her head. Police have arrested the accused in the… https://t.co/7hOWtcVLxD
— ANI (@ANI) March 14, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना कुछ दिन पहले की है। महिला जज रात 10 बजे अपने बेटे के साथ गुलाबी बाग के डीए फ्लैट्स के बाहर टहल रही थीं। उसी दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और महिला जज रचना तिवारी का बैग छीन लिया और उन्हें धक्का मार दिया। जज के सड़क पर गिरने से सिर पर चोट आ गई । घायल मां को देखते हुए जज के बेटे ने अपने पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला जज को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जज के बैग में करीब 8-10 हजार कैश और एटीएम और कुछ दस्तावेंज थे।
जज से मामला जुड़ा होने से तुरंत हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी खंगालकर बाइक की पहचान कर आरोपियों को धरदबोचा। दिल्ली पुलिस ने लूट की इस वारदात में दिलशाद और राहुल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि दिलशाद एक शातिर अपराधी है। उस पर 10 मामले दर्ज हैं। जबकि राहुल पर कोई पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं है। लेकिन पुलिस ये पता करने में जुटी है कि राहुल ने दिलशाद का साथ क्यों दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से एटीएम कार्ड और 4 हजार कैश भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया हैं।
Created On :   14 March 2023 10:58 AM IST