दिल्ली में महिला एनडीएमसी भवन से कूदी, मौत
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में पालिका केंद्र के एनडीएमसी भवन की 11वीं मंजिल से बुधवार सुबह एक 36 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर छलांग लगा दी। महिला को एनडीएमसी कर्मचारियों द्वारा तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसके कब्जे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में सुबह 10.40 बजे एक महिला के बारे में पीसीआर कॉल आई और महिला के पालिका केंद्र, एनडीएमसी बिल्डिंग, नई दिल्ली की 11वीं मंजिल से गिरने की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि उसे पहले ही एनडीएमसी कर्मचारियों द्वारा आरएमएल अस्पताल ले जाया जा चुका था। महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने कहा, महिला की पहचान 36 वर्षीय दिल्ली के वेलकम, जनता कॉलोनी निवासी कृष्णा के रूप में हुई है। वह मस्टर रोल में बेलदार थी और एनडीएमसी बिल्डिंग, 11वीं मंजिल, आर्किटेक्ट के कार्यालय से जुड़ी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, वह बुधवार सुबह 9.45 बजे कार्यालय आई और काउंटर से चाबी प्राप्त करने के बाद कार्यालय खोला। वह कमरे में गई (नंबर 1104), अपना बैग साइड टेबल पर रखा, अपनी सैंडल निकाल दी और खिड़की से कूद गई। जमीन पर गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोट आई है।
उनकी शादी साल 2000 में हुई थी। महिला का एक बेटा और बेटी भी हैं।
अधिकारी ने कहा, उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। किसी तरह के फाउल प्ले का संदेह नहीं है। महिला के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह मानसिक बीमारी के लिए आईएचबीएएस में अपना इलाज करा रही थी। तथ्यों की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है।
शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   26 Aug 2020 5:30 PM IST