महिला ने एयर इंडिया के स्टाफ को जड़ा थप्पड़, फ्लाइट मिस होने से बौखलाई

Woman passenger slapped Air India staff at Delhis IGI Airport
महिला ने एयर इंडिया के स्टाफ को जड़ा थप्पड़, फ्लाइट मिस होने से बौखलाई
महिला ने एयर इंडिया के स्टाफ को जड़ा थप्पड़, फ्लाइट मिस होने से बौखलाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों के बीच झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक महिला यात्री ने एयर इंडिया के एक स्टाफ को थप्पड़ मार दिया।   

मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां पर एक महिला यात्री ने एयर इंडिया के स्टाफ के साथ टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद उसे थप्पड़ मार दिया। खबर के मुताबिक महिला यात्री को दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट लेनी थी लेकिन वह टिकट काउंटर पर देरी से पहुंची, जिस कारण उसकी फ्लाइट छूट गई। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस की दी जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंडिगो के स्टाफ ने की थी यात्री के साथ मारपीट


दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों द्वारा एक यात्री से बदसलूकी, धक्कामुक्की और मारपीट का मामला सामने आया था। हालांकि एयरलाइन ने पूरे मामले के लिए माफी मांगी ली थी और दोषी कर्मचारी को निकाल दिया था। 

मामला 15 अक्टूबर का है, जब राजीव कटियाल नाम के यात्री की चेन्नई एयरपोर्ट पर किसी बात को लेकर स्टाफ से बहस हो गई और इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर कर्मचारियों को गाली दे दी। इसके बाद बहस के दौरान गुस्साए इंडिगो के करीब 4 कर्मचारियों ने कटियाल को उस बस में घुसने से रोक दिया जिससे उन्हें टर्मिनल पहुंचना था। इसके बाद कर्मचारियों ने उनसे बदलूकी की और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। 


इस पूरे वाकया का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारियों में से एक ने कटियाल की गर्दन पकड़ी हुई है और कटियाल उसके चंगुल से छूटने की कोशिश कर रहे थे। 

रामचंद्र गुहा ने भी की इंडिगो के कर्मचारियों की शिकायत


जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इंडिगो के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की है। गुहा ने ट्वीट किया, "यह तीसरी बार हुआ है। मुझे बिना उकसाये इंडिगो के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। अलग लोग, अलग हवाई अड्डे, एक ही एयरलाइन. निश्चित तौर पर दुखद।"

 

Created On :   28 Nov 2017 2:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story