फिर शर्मसार दिल्ली : कैब में 19 साल की लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 साल की लड़की के साथ एक कैब ड्राइवर और उसके दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी गैंगरेप के बाद लड़की को मेट्रो स्टेशन के पास अधमरी हालत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरिपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। जब युवती गुरुग्राम के एक मॉल से रात करीब 10.30 बजे अपना काम कर निकल रही थी। सड़क पर आकर वह बीपीओ की कैब में सवार हो गई। कैब ड्राइवर और उसके दोस्त ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि कैब में पहले से तीन लोग मौजूद थे, लेकिन रास्ते मे इनमे से एक युवक उतर गया। इसके बाद ड्राइवर कैब को अंजान रूट पर ले गया। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा।
लड़की के बयानों के अनुसार आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद द्वारका सेक्टर-21 के मेट्रो स्टेशन के पास फेंक कर चले गए। पीड़िता ने मदद के लिए उसके दोस्तों को बुलाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई जहां मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि की हुई है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गुरुग्राम के अमनपुरा निवासी विदुर (24) और मुल्लाहेड़ा निवासी सुमित (24) को गिरफ्तार किया है। दरअसल पीड़िता ने कैब की नंबर प्लेट के आखिरी तीन अंक याद कर लिए थे। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि BPO कंपनी के ड्राइवर अपना काम खत्म होने के बाद कम किराया का लालच देकर सवारियों को बिठा लेते है। बहुत से लोग इस सस्ती सेवा का लाभ उठाते हैं। उस दिन भी पीड़िता को आरोपियों ने 30 रुपए में उत्तम नगर मेट्रों स्टेशन छोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद पीड़िता कैब में बैठ गई थी।
.
Created On :   26 Dec 2017 12:46 PM IST