- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Woman raped in Delhi's Rouse Avenue Court
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में महिला से दुष्कर्म

हाईलाइट
- दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में महिला से दुष्कर्म
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के राउस एवेन्यू स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट के एक कमरे में करीब 30 वर्ष के आसपास की एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कोर्ट बंद हैं, आरोपी ने स्थिति का फायदा उठाते हुए इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान राजेंद्र सिंह के रूप में की गई है, जो कल्याणपुरी इलाके का रहने वाला है और कोर्ट हाउस में कर्मचारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सिंह ने कोर्ट नंबर 308 में उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले की सूचना पुलिस को सोमवार को दी गई। पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है।
उन्होंने कहा, आई पी स्टेट पुलिस स्टेशन में सोमवार को पीसीआर को कॉल पर इसकी सूचना मिली, जिसमें राउस एवेन्यू कोर्ट में कोर्ट के अर्दली द्वारा शिकायतकर्ता के साथ दुष्कर्म की जानकारी दी गई।
भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच चल रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चिदंबरम ने नड्डा से कहा, क्या 2,264 चीनी घुसपैठों पर मोदी से सवाल पूछने का साहस करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल ने केंद्र से पूछा, क्या चीन ने भारतीय भूमि पर कब्जा किया है
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल प्रदेश के सीएम ने वीरभद्र को जन्मदिन की बधाई दी
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील