टूरिस्ट बैग में मिली महिला की लाश
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। टूरिस्ट बैग में लड़की का शव मिलने से शुक्रवार को सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बाहरी दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, शव काले रंग के टूरिस्ट बैग में बंद मिला है। शव सड़-गल चुका है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या की वारदात को कई दिन पहले अंजाम दिया गया होगा।
इस सिलसिले में पुलिस ने बबाना थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या की वारदात को किसी और जगह पर अंजाम दिया गया होगा। उसके बाद शव को बबाना इलाके में लाकर चुपचाप फेंक दिया गया।
मृतका की उम्र और हत्या के सही वक्त और तरीके का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बबाना पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, हत्यारों ने लड़की के हाथों की नसें भी काटी हैं। लड़की के चेहरे पर भी गहरी चोटों के निशान हैं। महिला के सिर पर भी गंभीर चोटों के निशान मौजूद हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   18 Oct 2019 9:00 PM IST