भारत सबसे घटिया शिक्षा देने वाले देशों में दूसरे स्थान पर : वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व बैंक द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट ने भारत की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की स्थिति की पोल खोल दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत घटिया शिक्षा वाली 12 देशों की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद है। विश्व बैंक द्वारा बनाई गई इस सूची में मलावी को पहला स्थान दिया गया है। विश्व बैंक ने कहा है कि बिना ज्ञान के शिक्षा देने से न सिर्फ विकास के अवसर बर्बाद होंगे बल्कि दुनियाभर के बच्चों और युवाओं के साथ ये बहुत बड़ा अन्याय होगा।
भारत बेहतर शिक्षा देने में असफल रहा
मंगलवार को विश्व बैंक द्वारा जारी की गई ‘‘वर्ल्ड डेवलेपमेंट रिपोर्ट 2018 : लर्निंग टू रियलाइज एजुकेशन्स प्रॉमिस’’ रिपोर्ट में कहा गया है, "गिरती शिक्षा व्यवस्था के कारण, युवाओं के करियर में अवसरों की कमी और कम आय का खतरा मंडराने लगता है। इसके पीछे बड़ी वजह है, प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में बेहतर शिक्षा न दे पाने की विफलता, जिसमें भारत विफल रहा है।"
ज्ञान का संकट सामाजिक खाई को बढ़ा रहा
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के ग्रामीण इलाकों के तीसरी कक्षा के तीन चौथाई छात्र, दो अंको के मामूली से सवाल को भी हल नहीं कर सकते। वहीं कक्षा पांच में पढ़ने वाले 50% छात्र ऐसा सवाल हल नहीं कर सकते। रिपोर्ट में कहा गया है, भारत में ज्ञान का संकट बढ़ रहा है, जो कि देश में बढ़ रही सामाजिक खाई को और बड़ा बना देगा।
Created On :   27 Sept 2017 8:26 PM IST