आरक्षण खत्म करने प्रधानमंत्री को लिखा खत

डिजिटल डेस्क,भोपाल। समता आंदोलन समिति के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अशोक शर्मा का कहना है कि देश में आरक्षण खत्म होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है, जिसमें आरक्षण खत्म करने की मांग की है।
अशोक शर्म का कहना है कि आजादी के 70 साल बाद भी आरक्षण का लाभ केवल 5 प्रतिशत लोगों तक ही पहुंच पाया है। 95 प्रतिशत तबका आरक्षण के लाभ से वंचित है। इसका एक मात्र कारण पदोन्नति में आरक्षण की अन्यायपूर्ण अविधिक एवं असंवैधानिक व्यवस्था है। उनका कहना है कि पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था के कारण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की लगभग 30 करोड़ जनसंख्या आरक्षण के लाभ से वंचित है।
देश के करोड़ों वंचित दलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, जातिगत संघर्ष से बचाने तथा देश के टुकड़े होने से बचाने के लिए 45,500 जातिवादी लोकसेवकों व राजनेताओं को अलग करना होगा। प्रधानमंत्री को इसी पत्र के माध्यम से यह भी कहा गया है कि यदि इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो समता आंदोलन समिति राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।
Created On :   24 July 2017 1:51 PM IST