इस्तीफे से पहले येदियुरप्पा की भावुक स्पीच, बोले- जनता से मिला प्यार नहीं भूल पाऊंगा
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बीजेपी नेता येदियुरप्पा द्वारा किये गए कर्नाटक में अपनी सरकार बचाने के तमाम दावे शनिवार को विधानसभा में फेल हो गए। चार दिनों की जोड़-तोड़ के बाद दो दिन तक मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया। कर्नाटक विधानसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए येदियुरप्पा ने एक भावुक स्पीच दी। उन्होंने कहा, "कर्नाटक की जनता ने चुनाव में हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाया। 104 सीटे दीं। जनता का यह आशीर्वाद बीजेपी के लिए था, कांग्रेस और जेडी(एस) के लिए नहीं।" येदियुरप्पा ने कहा, "अगर कर्नाटक की जनता हमें 104 के बदले 113 सीटों पर जीत दिला देती तो, हम राज्य को स्वर्ग बना देते।"
People have blessed us with 104 seats. The mandate wasn"t for Congress or JD(S): CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/XGGrNaZbCJ
— ANI (@ANI) May 19, 2018
If only people would have given us 113 seats instead of 104, we would have made this state a paradise: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/3m374UKLBY
— ANI (@ANI) May 19, 2018
येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि वे सत्ता खो रहे हैं लेकिन उनकी जिंदगी कर्नाटक की जनता को समर्पित थी और रहेगी। येदियुरप्पा ने कहा, "पिछले 2 सालों से मैं पूरे राज्य में घूम रहा हूं। मैंने जनता के चेहरे पर दुख और मजबूरी देखी है। यहां के लोगों से मिला प्यार मैं नहीं भूल पाऊंगा।" कर्नाटक के वोटर्स का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि वे कर्नाटक में किसानों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
I have traveled throughout the state for the last two years and have seen pain on the faces of people. I can"t forget the love affection I received from people: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/WaqC786K84
— ANI (@ANI) May 19, 2018
अपने भाषण में येदियुरप्पा ने पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझे सीएम कैंडिडेट बनाया। शायद यह पहली बार था जब किसी पीएम ने सीएम कैंडिडट के नाम की घोषणा की।" उन्होंने इस दौरान 2019 के आम चुनाव में कर्नाटक की सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा, "मैं फिर राज्य में घूमूंगा, जनता से मिलूंगा और जीत कर आऊंगा। हम अगले साल लोकसभा की 28 में से 28 सीटें जीतेंगे।"
We will get 28 out of 28 seats in Lok Sabha: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/7W5OQb5RN4
— ANI (@ANI) May 19, 2018
Created On :   19 May 2018 6:36 PM IST