यस बैंक घोटाला : 7 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
- यस बैंक घोटाला : 7 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक घोटाला मामले में नामजद सात लोगों के खिलाफ सोमवार को लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया जिनमें बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि एजेंसी ने सात लोगों के खिलाफ एलओसी जारी किया है ताकि वे देश छोड़कर भागने की कोशिश न कर पाएं।
सीबीआई ने डीएचएफएल के अल्पावधि ऋणपत्रों की जांच शुरू कर दी है जिसमें यस बैंक ने अप्रैल-जून 2018 के दौरान 3,700 करोड़ रुपये निवेश किया था। यह जांच एजेंसी द्वारा की जा रही दूसरी जांच का हिस्सा है जिसमें यस बैंक ने डीएचएफएल से ऋणपत्रों की खरीद की थी जिसके एवज में कंपनी को कुल 600 करोड़ रुपये के कर्ज की गारंटी दी गई थी जिसके बदले जमानत सिर्फ 40 करोड़ रुपये के करीब दी गई थी।
ऋण की यह राशि बाद में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बन गई।
आरोप है कि डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन ने इतनी ही राशि कर्ज के रूप में डूइट अर्बन वेंचर्स कंपनी को दी थी जो राणा कपूर के बेटियां-राखी कपूर टंडन, रोशनी कपूर और राधा कपूर के स्वामित्व वाली कंपनी है। कथिततौर पर यह 600 करोड़ रुपये की यह राशि कपूर परिवार को रिश्वत के रूप में दी गई थी।
यह भी आरोप हे कि यस बैंक ने डीएचएफएल को दिए गए कर्ज की वसूली के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
Created On :   9 March 2020 10:30 PM IST