BRD में बच्चों की मौत पर डॉ. कफील बोले- लोगों को गुमराह कर रहे सीएम आदित्यनाथ
- डॉ. कफील ने कहा CM योगी आदित्यनाथ 2017 गोरखपुर शिशु मौत के मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
- डॉ. कफील ने कहा ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भुगतान नहीं किया गया था जिसके कारण ही यह मौत हुई।
- शनिवार को CM योगी ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत ऑक्सिजन की कमी से नहीं हुई थी।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनीति कर रहे हैं और 2017 गोरखपुर शिशु मौत के मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ये कहना है बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान का। दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी, जिसके जवाब में डॉ. कफील ने ये बात कही है।
झूठ बोल रही रहे यूपी के सीएम
डॉ. कफील खान ने कहा, यह बहुत दुःखद है कि यूपी के सीएम राजनीतिक लाभ के लिए झूठ बोल रहे हैं। उनका कहना है कि हॉस्पिटल में शिशुओं की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है, जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकार ने दिए अपने हलफनामे में कहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी, क्योंकि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भुगतान नहीं किया गया था।
What CM has said is incorrect.Many newborns also died in the incident, newborns don’t get Encephalitis.The supplier of oxygen had written to hospital authorities to clear his dues,to cont. oxygen supply: Dr Kafeel Khan on UP CM’s remark ‘infants didn’t die due to lack of oxygen’ pic.twitter.com/jzA51XKpme
— ANI UP (@ANINewsUP) August 27, 2018
जापानी इंसेफ्लाइटिस नहीं है शिशुओं की मौत का कारण
कफील ने कहा कि एक RTI के जवाब में भी सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है। इसमें बताया गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर का भुगतान विक्रेता को नहीं किया गया। डॉ. कफील ने योगी आदित्यनाथ के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि जापानी इंसेफ्लाइटिस के कारण शिशुओं की मौत हुई थी। उन्होंने कहा, नवजात बच्चों को इंसेफ्लाइटिस नहीं होता है।
क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने?
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक भाषण के दौरान कहा था कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में 24 घंटों के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के मरने की घटना को वहां की "आंतरिक राजनीति" के कारण हवा मिली थी। ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई थी। बता दें कि पिछले साल 10/11 अगस्त को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 24 घंटों के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 30 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। उस समय ऑक्सीजन की कमी को ही शिशुओं की मौत की वजह बताया गया था।
Created On :   27 Aug 2018 7:17 PM IST