बनारस की तर्ज पर सरयू नदी की होगी आरती

<![CDATA[Yogi announced saryu arti in Ayodhya]]>

टीम डिजिटल, लखनऊ. अयोध्‍या दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह रामलला के दर्शन करने गए. सरयू नदी के तट पर आचमन के बाद उन्‍होंने ऐलान किया कि बनारस में गंगा आरती की तरह सरयू की भी आरती की जाएगी.

बाबरी विध्‍वंस केस में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं पर आरोप तय होने के तत्‍काल बाद योगी का अचानक अयोध्‍या जाना इसलिए भी अहम है क्‍योंकि कोर्ट में सुनवाई के लिए हाजिर होने के लिए पहुंचे बीजेपी के इन वरिष्‍ठ नेताओं से सीएम ने मुलाकात की थी. बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि राम मंदिर का मुद्दा उसके लिए अभी भी अहम है और वह उसके एजेंडे में शामिल है.
इससे पहले सीएम के अयोध्या दौरे पर फैजाबाद जिले में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. इससे पहले 2002 में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री राजनाथ सिंह अयोध्‍या गए थे. सीएम योगी यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के साथ ही महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Created On :   31 May 2017 5:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story