योगी ने महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के लिए नए विभाग की स्थापना को मंजूरी दी
By - Bhaskar Hindi |17 Aug 2020 10:00 PM IST
योगी ने महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के लिए नए विभाग की स्थापना को मंजूरी दी
लखनऊ, 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण फैसले में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक अलग विभाग की स्थापना को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह घोषणा की।
नए विभाग का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक करेंगे।
आने वाले दिनों में विभाग के कार्य को लेकर आगे के तौर-तरीकों पर काम किया जाएगा।
वर्तमान में 1090 हेल्पलाइन सहित महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पुलिस विभाग के तहत काम करने वाले सभी सेल नए विभाग के तहत काम करेंगे।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हाल में तेजी देखने को मिली है, जिसके कारण योगी आदित्यनाथ सरकार को विपक्ष की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
वीएवी/एसएसए
Created On :   17 Aug 2020 10:00 PM IST
Next Story