पूर्वांचल के विकास की सबसे बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी में योगी सरकार

Yogi government preparing to run biggest campaign for Purvanchals development
पूर्वांचल के विकास की सबसे बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी में योगी सरकार
पूर्वांचल के विकास की सबसे बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी में योगी सरकार
हाईलाइट
  • पूर्वांचल के विकास की सबसे बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी में योगी सरकार

लखनऊ, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्वांचल के विकास के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सबसे बड़ा मंच सजाने जा रही है। राज्य सरकार देश भर के विशेषज्ञों, मंत्रियों, विधायकों और अफसरों को एक मंच पर लाने की तैयारी कर रही है।

राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार पूर्वांचल के विकास के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने जा रही है। 27 से 29 नवंबर तक होने वाले वेबिनार में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री और अफसर शामिल होंगे।

राज्य की सत्ता संभालने के साथ ही पूर्वांचल के विकास की संभावनाएं तलाश रहे योगी जल्द ही नई योजनाओं को मूर्त रूप देने जा रहे हैं। 27 से 29 नवंबर तक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित कर विशेषज्ञों की मौजूदगी में विकास के खाके को अंतिम रूप दिया जाएगा। वेबिनार और उसमें जुटने वाले विशेषज्ञों के जरिये राज्य सरकार पूर्वांचल में कृषि के परंपरागत ढांचे में बदलाव, उद्योग की संभावनाओं, रोजगार, शिक्षा और व्यापार बढ़ाने की योजनाओं का खाका तैयार करने के साथ ही उन्हें जमीन पर उतारने के लिए कार्य योजना को भी अंतिम रूप देगी।

पूर्वांचल के विकास को लेकर राज्य सरकार पहली बार इतने बड़े स्तर पर राष्ट्रीय बेबिनार आयोजित करने जा रही है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के सहयोग और नियोजन विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार के जरिये मुख्यमंत्री पूर्वांचल के विकास का जमीनी फामूर्ला तय करेंगे। बेबिनार के जरिये पूर्वांचल के वास्तविक हालात, प्रमुख मुद्दे, विकास की रणनीति और कार्य योजना का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। वेबिनार से पहले सीएम योगी ने पूर्वांचल के सांसदों, विधायकों और अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर तक रिपोर्ट भेजने की समय सीमा निर्धारित की है। वेबिनार के जरिये योगी सरकार केंद्र सरकार को भी पूर्वांचल के विकास की इस सबसे बड़ी मुहिम में शामिल करेगी।

वेबिनार में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही गांव, किसान, रोजगार और इंडस्ट्री से जुड़े विभागों के केंद्र सरकार के अधिकारी भी शामिल होंगे। राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालय, सभी आईसीएआर इंस्टीट्यूट, प्रदेश के सभी शोध संस्थान भी विकास की इस मुहिम में शामिल होंगे। वेबिनार में दो तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

विकेटी-एसकेपी

Created On :   29 Oct 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story