PM Modi UK visit: दो दिवसीय दो दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने दिया था न्योता, किंग चार्ल्स से भी करेंगे मुलाकात

दो दिवसीय दो दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने दिया था न्योता, किंग चार्ल्स से भी करेंगे मुलाकात
  • कीर स्टार्मर के न्योते पर ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी
  • पीएम रहते उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा
  • ब्रिटेन से मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय (23-24 जुलाई तक) दौरे पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं। उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इनवाइट किया था। यहां से पीएम मोदी मालदीव के दो दिनी दौरे पर जाएंगे। अपने 11 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में यह मोदी की चौथी और कीर स्टॉर्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली ब्रिटेन यात्रा है। इस दौरान वह ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी मुलाकात करेंगे।

इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

लंदन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "लंदन पहुंच गया हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में काफ़ी मददगार साबित होगी। हमारा ध्यान हमारे लोगों के लिए समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने पर रहेगा। वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटेन की मज़बूत दोस्ती ज़रूरी है।"

वहीं, यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, 'ब्रिटेन के लिए प्रस्थान कर रहा हूं, एक ऐसा देश जिसके साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है। मैं प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ अपनी वार्ता और महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के साथ अपनी बैठक के लिए उत्सुक हूं ।'

भारतीय समुदाय में उत्साह

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय उत्साहित है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भारतीय समुदाय की सदस्य गायत्री लोखंडे ने कहा, " हम उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैं उनसे ओडिशा में प्रवासी भारतीय कार्यक्रम के दौरान मिली थी... यह मेरा दूसरा मौका होगा। मैं यहां 'भारत को जानिए' क्विज की विजेता के रूप में आई हूं। हम प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।" बता दें, ब्रिटेन में भारतीय मूल के लगभग 1.8 मिलियन प्रवासी भारतीय रहते हैं।

Created On :   24 July 2025 1:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story