आतंकियों पर कसी लगाम: गुजरात एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई, अल कायदा से जुड़े चार आतंकियों को भारत के तीन अलग अलग इलाकों से किया अरेस्ट

गुजरात एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई, अल कायदा से जुड़े चार आतंकियों को भारत के तीन अलग अलग इलाकों से किया अरेस्ट
  • देश में चार स्थानों पर टला बड़ा हमला
  • अल कायदा के चार आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • भारत में बड़े स्तर पर हमले की साजिश

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। पंजाब पुलिस के बाद अब गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। अल कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (AQIS) से जुड़े चार संदिग्धों आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ये चारों आतंकी अल कायदा मॉड्यूल के तहत भारत में चार अलग-अलग स्थानों को पर कुछ बड़ा करने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

भारत के खास इलाकों को निशाना बनाने का आदेश

राज्य एटीएस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में चारों आतंकियों में से दो गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा (यूपी) से पकड़े गए थे। ये सभी आतंकवादी अल कायदा के AQIS से जुड़े हुए हैं। उनकी पहचान सैफुल्लाह कुरैशी (पिता: मोहम्मद रफीक), मोहम्मद फर्दीन (पिता: मोहम्मद रईस), और मोहम्मद फैक (पिता: मोहम्मद रिजवान) रूप में की गई हैं।

अधिकारियों ने आगे बताया कि सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच में हैं। शुरूआती जांच में आरोपियों ने बताया कि देश में बड़े स्तर पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। एटीएस ने आगे बताया कि उनके आलाकमान ने भारत के कुछ खास और संवेदनशीन इलाकों को निशाना बनाने की आदेश दिए गए हैं। ये सभी आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए बातचीत करते हैं। अभी तक की जांच में एटीएस ने पाया कि इनके संपर्क सीमा पार बैठे आतंकियों से हैं।

एटीएस की इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियां एक बड़ी कामयाबी मान रही हैं क्योंकि समय से पहले उनकी आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया गया है। फिलहाल प्रदेश एटीए और केंद्रीय जांच एजेंसियां अब उनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों को खगाल रही है। जल्द ही इस मामले में नयी जानकारी सामने आएगी।

पंजाब में भी टला बड़ा आतंकी हमला

इधर, पंजाब पुलिस ने बीती 20 जुलाई को पुलिस चौकियों को निशाना बनाने वाले तीन आतंकियों को देश के विभिन्न इलाकों से अरेस्ट किया था। ये आतंकी भी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके पास से पुलिस ने दो हाथ गोले और दो पिस्तौल बरामद किए थे।

Created On :   23 July 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story