DU Student Acid Attack Case: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर हुआ एसिड अटैक, पीड़िता बोली - 'मैंने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की लेकिन..'

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर हुआ एसिड अटैक, पीड़िता बोली - मैंने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की लेकिन..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) की सेकंड ईयर की छात्रा पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक वारदात नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास की है। जब पीड़िता घर से कॉलेज जा रही थी। तभी तीन युवक मोटरसाइकल पर आए और उस पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता हमले में अपना चेहरा बचाने में कामयाब रही, लेकिन उसका हाथ बुरी तरह जल गया। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार रविवार को दिल्ली के दीपचंद बंधु अस्पताल से एक छात्रा के एसिड अटैक से जलने के चलते भर्ती होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की। पूछताछ में पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह अशोक बिहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रविवार की सुबह करीब 10 बजे कॉलेज में एक्सट्रा क्लास के लिए जा रही थी।

तभी, इसका पहचान वाला जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया। इस दौरान ईशान ने अरमान को एक बोतल दी और उसने छात्रा के ऊपर एसिड फेंका। एसिड से बचने के लिए छात्रा ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की। उसका चेहरा तो बच गया लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवकों में से एक जितेंद्र आए दिन उसका पीछा करता था। इस वजह से करीब 1 महीने पहले उसकी जितेंद्र के साथ तीखी बहस भी हुई थी। छात्रा की शिकायत के बाद क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया। छात्रा के बयान और जख्मों के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Live Updates

Created On :   26 Oct 2025 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story