अब यूपी के सिनेमाघरों में हर मूवी से पहले दिखाया जाएगा कुंभ मेले का लोगो

Yogi Govt order- UP Theaters must show Kumb mela logo before every movie
अब यूपी के सिनेमाघरों में हर मूवी से पहले दिखाया जाएगा कुंभ मेले का लोगो
अब यूपी के सिनेमाघरों में हर मूवी से पहले दिखाया जाएगा कुंभ मेले का लोगो

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाने पर बहस अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई है कि यूपी में थियेटरों के लिए एक नया नियम आ गया है। यह नियम है सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले कुंभ मेले का लोगों अनिवार्य रूप से दिखाने का। जी हां अब यूपी के सिनेमाघरों में जल्द ही फिल्म शुरू होने से पहले सुनाए जाने वाले राष्ट्रगान के बाद कुम्भ मेले का लोगो भी अनिवार्य रूप से दिखाया जाएगा।

प्रदेश के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया, "राष्ट्रगान के ठीक बाद कुंभ के लोगो को थियेटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। इसका मकसद धार्मिक उत्सव की अहमियत और उद्देश्य के बारे में युवाओं को जानकारी देना है।"

पिछले महीने ही सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी में इस लोगो का अनावरण किया गया था। इसमें स्वास्तिक चिह्न बना हुआ है और साधुओं का एक समूह पवित्र संगम में स्रान करता हुआ दिख रहा है। लोगो में सबसे ऊपर "सर्वसिद्धिप्रदः कुंभः" लिखा गया है जिसका मतलब होता है सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला।

बता दें कि लोगों के अनावरण के बाद सीएम योगी ने यूपी में सभी सरकारी पत्रों में कुम्भ का लोगो छापे जाने को अनिवार्य कर दिया था। पिछले महीने जारी सर्कुलर में यूपी सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी प्रचार-प्रसार सामग्री में इस लोगो को रखने के आदेश दिए थे। इनमें होर्डिंग और ऐडवर्टाइजमेंट भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि इलाहाबाद कुंभ का मेला यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल है। इस मेले का आयोजन संगम नगरी में जनवरी 2019 में होगा। इस मेले के लिए यूपी सरकार अभी से जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम की पुख्ता तैयारियां करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।

Created On :   3 Jan 2018 10:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story