UP: सीएम योगी ने भ्रष्टाचार के आरोपी IPS अधिकारी को किया निलंबित
- कोलांची को जिले में एसएचओ की तैनाती में अनियमितताओं का दोषी पाया गया
- जिस कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में एसएसपी के पद पर तैनात IPS अधिकारी एन. कोलांची को निलंबित कर दिया है
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी एन. कोलांची को निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि, कोलांची को जिले में स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) की तैनाती में अनियमितताओं का दोषी पाया गया, जिस कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे।
जिले की समीक्षा बैठक में अनियमितता पाई गई और मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी. सिंह को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया। अवस्थी ने कहा, एक ही पुलिस स्टेशन में एक सप्ताह में दो एसएचओ तैनात किए गए और एक अन्य एसएचओ का 33 दिनों के बाद ही स्थानांतरण कर दिया गया। इसी बीच चंदौली के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को कोलांची के स्थान पर तैनात कर दिया गया है, वहीं हेमंत कुटियाल चंदौली के नए एसपी होंगे।
Created On :   4 Aug 2019 11:00 AM IST