कांग्रेस में युवा नेताओं का हो रहा अपमान, सचिन भी परेशान : शाहनवाज

Young leaders in Congress are being insulted, Sachin also upset: Shahnawaz
कांग्रेस में युवा नेताओं का हो रहा अपमान, सचिन भी परेशान : शाहनवाज
कांग्रेस में युवा नेताओं का हो रहा अपमान, सचिन भी परेशान : शाहनवाज
हाईलाइट
  • कांग्रेस में युवा नेताओं का हो रहा अपमान
  • सचिन भी परेशान : शाहनवाज

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने का स्वागत किया है। उन्होंने कई कांग्रेस विधायकों के भी इस्तीफा देने पर कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है, और कमलनाथ को अब सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

शाहनवाज हुसैन ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने घर को नहीं संभाल पा रही है। पार्टी के युवा नेताओं का कांग्रेस में अपमान हो रहा है। उन्हें कांग्रेस में कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

शाहनवाज ने राजस्थान कांग्रेस में भी असंतोष होने की तरफ इशारा किया। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, राजस्थान में सचिन पायलट के साथ वही व्यवहार हो रहा है, जो मध्य प्रदेश में कमलनाथ और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किया।

Created On :   10 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story