अमित शाह की रैली में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे युवक की पिटाई

Youth protesting citizenship law at Amit Shah rally
अमित शाह की रैली में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे युवक की पिटाई
अमित शाह की रैली में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे युवक की पिटाई
हाईलाइट
  • अमित शाह की रैली में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे युवक की पिटाई

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में रैली में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले एक युवक को लोगों ने पीट दिया। अमित शाह रविवार को दिल्ली के बाबरपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान पांच युवक सीएए को वापस करने की मांग करने लगे तो आसपास मौजूद लोगों ने एक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अमित शाह ने सिक्योरिटी को ताकीद किया और कहा कि सिक्योरिटी उसे सही सलामत ले जाए।

बाबरपुर में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं। दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं। ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है।

इसी दौरान रैली में भीड़ के पीछे खड़े पांच युवकों ने सीएए वापस लेने की मांग करने लगे। इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। बाद में अमित शाह के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने चार युवकों को भीड़ की पिटाई से बचाया और युवकों को रैली स्थल से बाहर ले गए।

-- आईएएनएस

Created On :   26 Jan 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story