क्या पंचायत चुनाव में चलेगा खान सर का जादू? जनता से की वोट देने की अपील, कहा- 5 हजार लीजिए और......

youtuber Khan sir campaigned in Bihar Panchayat elections
क्या पंचायत चुनाव में चलेगा खान सर का जादू? जनता से की वोट देने की अपील, कहा- 5 हजार लीजिए और......
बिहार वाले यूट्यूबर क्या पंचायत चुनाव में चलेगा खान सर का जादू? जनता से की वोट देने की अपील, कहा- 5 हजार लीजिए और......
हाईलाइट
  • स्वास्थ्य और शिक्षा
  • की लड़ाई लड़िये आप सभी- खान सर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पटना जिले के मशहूर यूट्यूबर खान सर अब चुनावी मैदान में उतर गए हैं और लोगों से वोट डालने की अपील भी कर रहे हैं। दरअसल, खान सर मुखिया पद के प्रत्याशी के लिए सड़कों पर उतरकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, आप 1 नहीं 5 हजार लीजिए और वोट भी मत दीजिए। स्वास्थ्य और शिक्षा, की लड़ाई लड़िये आप सभी।

बता दें कि, यूट्यूबर खान सर की लोकप्रियता पूरे देश में है। उनका सपना बच्चों को सस्ती शिक्षा देने का है। यूट्यूब पर खान सर के लाखों फॉलोअर्स है, जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, किसी भी बात को बोलने का उनका अंदाज बहुत अलग है। इस बार खान सर यूट्यूब पर नहीं बल्कि बिहार पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं। उन्होंने अपने दोस्त और प्रत्याशी की कार के छत से निकलकर रोड शो किया। 

रोड शो के दौरान भी खान सर हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि,"1 हजार नहीं बल्कि 5 हजार लीजिए और वोट भी मत दीजिए। जब खस्सी (बकरा) 5 हजार में बिकता है तो, फिर आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है। अरे पैसा भी लेना है और वोट भी नहीं देना है। स्वास्थ्य और शिक्षा की लड़ाई लड़िये आप लोग. हम हमेशा आएंगे यहां। अगर किसी को भी किसी को पढ़ाई-लिखाई की जरुरत होगी तो हमसे पटना में मिलिएगा।"

कौन है प्रत्याशी
खान सर कार की छत से जिस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है, उनका नाम विपिन कुमार है। विपिन खुद को खान सर का दोस्त बताते है। विपिन का मानना है कि, सोसाइटी में भ्रष्टाचार को देखते हुए वो सहदेई के सलहा पंचायत से चुनाव लड़ रहे है। उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम है "Maths Masti"...विपिन ने आगे कहा कि, मैं अपना यूट्यूब चैनल भी चलाउंगा और समाज सेवा भी करुंगा। 

Created On :   26 Nov 2021 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story