रैन बसेरा धर्मांतरण मामला - भाजपा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दिल्ली के सभी रैन बसेरों और कुछ अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की मांग की

रैन बसेरा धर्मांतरण मामला - भाजपा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दिल्ली के सभी रैन बसेरों और कुछ अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की मांग की
New Delhi: Delhi BJP State President Virendra Sachdeva addresses a press conference at BJP HQ in New Delhi, on Sunday June, 11 2023 (Photo: Qamar Sibtain/IANS)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दिल्ली सरकार के रैन बसेरे में धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में आरोपी कलीम की भूमिका की गहन जांच करने की मांग करते हुए हुए भाजपा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर दिल्ली के सभी रैन बसेरों पर नजर रखने और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के कुछ अधिकारियों की भूमिंका की भी जांच करने की मांग की है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के तुर्कमान गेट रैन बसेरा के एक बेघर गरीब निवासी संजीव कुमार के हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरण के मामले की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि अब वह अब्बास नाम से जाना जाता है और धर्मांतरण पास के इलाके मे रहने वाले एक कट्टरपंथी मौहम्मद कलीम ने करवाया है। उन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए इस तरह के दबाव बनाने को बेहद चिंताजनक करार देते हुए कहा कि रैनबसेरे के 2 अन्य निवासियों विक्की शर्मा और सुजीत कुमार पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाए जाने की बात सामने आने से यह पूरा मामला गंभीर बन गया है।

सचदेवा ने कहा है कि यह चिंताजनक बात है कि इस्लामी कट्टरपंथी मौ. कलीम ने विशेष रूप से रैन बसेरा के निवासियों को लक्षित किया है क्योंकि यहां रहने वाले लोग बेघर और बहुत गरीब हैं। इससे यह शक भी पैदा होता है कि ये लोग दिल्ली के अन्य रैन बसेरों में रहने वाले गरीबों को भी निशाना बना रहे हों और इस बात की भी संभावना है कि संबंधित दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारी भी इन्हें संरक्षण दे रहे हों।

इस हालात को बेहद गंभीर बताते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से इस मामले की व्यापक जांच करने का आदेश देने का आग्रह करते हुए यह मांग की है कि धर्मांतरण के इस खेल और मौ. कलीम की विस्तृत जांच हो, यह पूछताछ किया जाना चाहिए कि क्या मौ. कलीम धर्म परिवर्तन के अपने अभियान में अकेला था या उसके पास एक समन्वित गिरोह समूह है, कलीम के राजनीतिक संबंधों की भी पूछताछ की जानी चाहिए, दिल्ली सरकार के अन्य रैन बसेरों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जानी चाहिए और इस मामले में डीयूएसआईबी अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2023 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story