NITI Aayog Meeting: PM मोदी के नेतृत्व में शनिवार को होगी नीति आयोग की बैठक, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, जानें कौन-सा मुद्दा रहेगा हावी

PM मोदी के नेतृत्व में शनिवार को होगी नीति आयोग की बैठक, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, जानें कौन-सा मुद्दा रहेगा हावी
  • शनिवार को होगी नीति आयोग की बैठक
  • PM मोदी करेंगे बैठक का नेतृत्व
  • सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार (24 मई, 2025) को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बैठक की थीम 'विकसित राज्य विकसित भारत' रखी गई है।

विकसित भारत के रोडमैप पर होगी चर्चा

यह बैठक सुबह 9 बजे राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होगी, जिसमें विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा होगी। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए यह बैठक जरूरी मानी जा रही है। राज्य सरकारें अपनी-अपनी मांगों को इस बैठक में रखेंगे।

तमिलनाडु की ओर से बैठक में केंद्रीय अनुदान का मुद्दा हावी रहने वाला है। केंद्र और राज्य की परियोजनाओं को गति देने के लिए भी बैठक अहम मानी जा रही है। इस बैठक हर कुछ महीनों में होती है। जिसमें केंद्र और राज्य के बीच तालमेल बैठा कर विकास कार्यों को गति दिया जाता है। शनिवार को होने वाले बैठक में अन्य कई मंत्री भी शामिल होंगे।

इन तीन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस बैठक में तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। इसमें मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस को बढ़ावा देने और महानगरों के अलावा छोटे शहरों पर भी फोकस किया जाएगा। वहीं, एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा हरित अर्थव्यवस्था के अवसर और ग्रीन एनर्जी से अर्थव्यवस्था को मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा होगी।

Created On :   23 May 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story