बिहार की सियासी उठापठक: नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा! जेडीयू ने आज शाम 7 बजे सभी विधायकों को बुलाया पटना

नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा! जेडीयू ने आज शाम 7 बजे सभी विधायकों को बुलाया पटना
  • बिहार में सियासी हलचल तेज
  • नीतीश कुमार आज दे सकते हैं इस्तीफा!
  • शाम 7 बजे सभी विधायकों को बुलाया गया पटना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में चल रही सियासी उठापटक ने फिलहाल रफ्तार पकड़ ली है और इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे सकते हैं। सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ने के साथ ही सभी प्रमुख दल बैठकें आयोजित कर रहे हैं। राजद ने आज दोपहर 1 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा सियासी संकट से निपटने के लिए ऑप्शन तलाशा जा सकता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शाम 4 बजे बैठक बुलाई है। इसके अलावा जेडीयू रविवार सुबह एक अहम बैठक करने जा रही है। बिहार में चल रहे सियासी हलचल के बीच आज किसी भी समय कोई बड़ी खबर आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Live Updates

  • 27 Jan 2024 11:30 AM GMT

    'बिहार में शपथ ग्रहण कल' - पशुपति पारस का दावा

    केंद्रीय मंत्री पशुपति ने बिहार में नीतीश के नए गठबंधन में शामिल होने पर स्थिति स्पष्ट करते हुए सियासी उलटफेर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए गठबंधन में आ गए हैं... बिहार के लिए आज अच्था दिन है... कल शपथ ग्रहण होगा... सहयोगी दल के नाते इस सरकार को शुभकामनाएं देता हूं।" 

  • 27 Jan 2024 11:23 AM GMT

    'पार्टी बिहार के हित के अनुसार निर्णय लेगी' - शहनवाज हुसैन

    भारतीय जनता दल के नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार में चल रहे सियासी हलचल पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा, "हम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे...पार्टी बिहार के हित के अनुसार निर्णय लेगी।"

  • 27 Jan 2024 10:47 AM GMT

    जेडीयू ने शाम 7 बजे बुलाई विधायकों की बैठक

    जेडीयू ने आज शाम 7 बजे सभी विधायकों को बैठक के लिए पटना बुलाया है। पहले यह बैठक रविवार सुबह 10 बजे होने वाली थी। लालू यादव 122 का आंकड़ा छूए इससे पहले जेडीयू विधानसभा भंग करने का निर्णय ले सकती है। आरजेडी को सरकार बनाने के लिए बस 8 विधायकों की जरूरत है। नीतीश आज शाम राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।

  • 27 Jan 2024 10:41 AM GMT

    'कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेना है' - राजद नेता सुधाकर सिंह

    राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सुधाकर सिंह ने बिहार में चल रहे सियासी संकट के बीच लालू यादव को निर्णयकर्ता बताया। उन्होंने कहा, "कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेना है, नीतीश कुमार और सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई... सरकार चल रही है। लोकसभा को लेकर चर्चा हुई।"

  • 27 Jan 2024 10:38 AM GMT

    'अंजाम बेहतर नहीं होगा' - नीरज कुमार

    जेडीयू नेता नीरज कुमार ने राजेद को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "आरजेडी नेतृत्व बेचैन है... वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, वे इसपर रोक लगाएं वर्ना राजनीति में इसका अंजाम बेहतर नहीं होगा।"

  • 27 Jan 2024 10:24 AM GMT

    'बैठक बहुत सकारात्मक हुई' - राजद नेता मनोज झा

    विधायक दल की बैठक के बाद राजद नेता मनोज कुमार झा ने मीडिया से कहा, "बैठक बहुत सकारात्मक हुई, हमारी अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई... बैठक में समकालीन राजनीति में चल रहे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।"

  • 27 Jan 2024 10:18 AM GMT

    'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं' - तेजस्वी यादव

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्र के हवाले से बताया कि तेजस्वी यादव ने विधायक मंडल की बैठक में कहा, "बिहार के पटना में राजद की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं। 'महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ''2005 से पहले बिहार में क्या था?'' मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब और भी लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि। 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है'"

  • 27 Jan 2024 10:15 AM GMT

    'अभी कुछ नहीं कह सकता' - गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ताजा बयान में कहा, "अभी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आरजेडी उनके साथ है... मैं अभी कुछ नहीं कह सकता।"

  • 27 Jan 2024 10:12 AM GMT

    राहुल ने की जीतन राम मांझी से फोन पर बात

    सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता भूपेश बघेल जीतन राम मांझी से मुलाकात करेंगे। दावा है कि राहुल गांधी ने मांझी से फोन पर बात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस मांझी को इंडी ब्लॉक में शामिल करने का प्रयास कर रही है।

  • 27 Jan 2024 10:04 AM GMT

    पूर्णिया में कांग्रेस की बैठक में बस 7 विधायक रहे मौजूद

    कांग्रेस पार्टी ने बिहार की स्थिति को देखते हुए पूर्णिया में विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि पूर्णिया में बस 7 विधायक शामिल हुए बांकि बैठक से अनुपस्थित रहे।

Created On :   27 Jan 2024 5:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story