मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय असम, मणिपुर और मिजोरम के दौरे पर रहेंगे, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय असम, मणिपुर और मिजोरम के दौरे पर रहेंगे, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
  • पीएम के दौरे को देखते हुए इम्फाल में कड़ी सुरक्षा
  • प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए तैयारियां
  • हिंसा के करीब दो साल बाद हो रहा है पीएम मोदी का दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय असम, मणिपुर और मिजोरम के दौरे पर रहेंगे। हिंसा के दो साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर भी पहुंचेगे। पीएम के दौरे को देखते हुए इम्फाल में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। प्रधानमंत्री चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम सबसे पहले मिजोरम की राजधानी पहुंचेंगे। यहां पीएम कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आइजोल से मणिपुर के लिए उड़ान भरेंगे, जो मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी। वे चुराचांदपुर और इंफाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों स्थानों पर 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। वे चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड से 7,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जहां कुकी-जो जनजातियां बहुसंख्यक हैं।

प्रधानमंत्री इंफाल के ऐतिहासिक कांगला किले में आयोजित एक जनसभा में 1,200 करोड़ रुपये की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा के कारण फरवरी 2024 से राष्ट्रपति शासन लागू है।

मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी असम जाएंगे। 13 और 14 सितंबर को वे गुवाहाटी में रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां की गई हैं।

Created On :   13 Sept 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story