Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्री की आई प्रतिक्रिया, कहा - सेना ने हनुमान की तरह किया 'लंका दहन'

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्री की आई प्रतिक्रिया, कहा - सेना ने हनुमान की तरह किया लंका दहन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी बेस पर ताबड़तोड़ कई एयरस्ट्राइक की। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कारवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकाने निशाना नहीं बनाया गया है। यानि सेना ने एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता दिखाई है।"

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। सेना ने हनुमान की तरह हमला किया। मैं भारतीय सेना के शौर्य को नमन करता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था "जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे" अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।"

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह करके करारा जवाब दिया है। हमारी यह कार्रवाई बेहद सोच-समझकर और सधे हुए तरीके से की गई है। आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई सिर्फ उनके शिविरों और बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी। मैं एक बार फिर हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के आगे नतमस्तक हूं।" केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO (सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही है।"

    Created On :   7 May 2025 6:52 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story