प्राण प्रतिष्ठा: इस डिजाइनर की ड्रेस में चमचमाए राम लला, बसंत पंचमी के लिए भी तैयार कर रहे हैं खास पोषाक

इस डिजाइनर की ड्रेस में चमचमाए राम लला, बसंत पंचमी के लिए भी तैयार कर रहे हैं खास पोषाक
  • रामलला के स्वरुप को देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग
  • डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बनाए कपड़े
  • कई सेलिब्रिटीज की ड्रेस कर चुके डिजाइन

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। पावन अयोध्याधाम में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान रामलला की मूर्ति बेहद सुंदर नजर आ रही थी। उनकी पहली तस्वीर सामने आने के बाद देश-दुनिया के सभी राम भक्त अपने प्रभू के इस अद्भूत रूप के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला को पीताम्बर वस्त्र धारण कराए गए। जिसके बाद इन खूबसूरत वस्त्रों और उन्हें डिजाइन करने वाले डिजाइनर मनीष त्रिपाठी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

राममंदिर में स्थापित प्रभू श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन और हनुमान की मूर्तियों को खादी सिल्ट से बने वस्त्र पहनाए गए हैं। इन वस्त्रों को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने खासतौर पर तैयार किया है। साल 2024 की शुरुआत में ही मनीष ने अपने सोशल मीडिया के जरिए रामलला की पुरानी मूर्ति के साथ अपनी फोटी साझा की थी। मनीष पहले भी भारत के बुनकरों के साथ पुराने फैब्रिक को नए रंग-रूप देने के प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुके हैं।

कौन हैं मनीष त्रिपाठी?

मनीष उत्तर प्रदेश के अयोध्या के नजदीक अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं। वह भारतीय हथकरघा ब्रांड में पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। रामलला की मूर्ति के वस्त्रों का कार्य मनीष को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंपा था। मनीष की पहचान भारतीय बुनकर उद्योग और उससे जुड़ी परंपराओं को अपने काम में शामिल करने के रूप में होती है। उनके डिजाइनों की विशेष बात यह है कि उनके बनाए परिधानों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

फिल्मी सितारों के लिए भी कर चुके हैं ड्रेस डिजाइन

ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी की रूचि शुरू से ही फैशन डिजाइनिंग में थी। इसलिए उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली (निफ्ट दिल्ली) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। वह मुक्तिर फैशन इंडिया लिमिटिड नाम की कंपनी के फाउंडर भी रह चुके हैं। इसके अलावा मनीष डिजाइनमी नाम की कंपनी के फाउंडर भी रह चुके हैं। रामलला के वस्त्रों से पहले मनीष कई सारे फिल्म और टेलीविजन के सितारों के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं।

खादी के प्रचारक

मनीष खादी के प्रचारक के तौर पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह रामलला के वस्त्र तैयार करने के लिए स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं। बसंत पंचमी के दिन अयोध्या के रामलला को जो वस्त्र पहनाए जाएंगे वे खादी से बने होंगे। उन्होंने आगे बताया कि रामलला के लिए पूरे हफ्ते भर के लिए वस्त्र तैयार किए हैं। मनीष ने कहा कि वे लोगों को खादी के प्रति जागरूक करना चाहते हैं।

पा चुके हैं कई सम्मान

मनीष अपने डिजाइनर कपड़ों के लिए कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। साल 2012 में उन्हें ‘ऑल इंडिया लेदर फेस्टिवल’ में ‘बेस्ट डिजाइनर’ का अवॉर्ड मिला था। मनीष ने खादी के कपड़ों का एक संग्रह लॉन्च किया था जो भारत की पारंपरिक शैलियों और एडवांस डिजाइनों का कॉमबिनेशन था। इस संग्रह की काफी तारीफ हुई और इसे कई फैशन मैगजीन में चित्रित भी किया गया है।

साल 2013 में उन्हें ‘खादी एक्सपो’ में ‘बेस्ट डिजाइनर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने युवाओं के लिए खास खादी के कपड़ों का संग्रह लॉन्च किया था। इस संग्रह में अनेक प्रकार के कपड़े मौजूद थे, जैसे जींस, शर्ट और टी-शर्ट। इस संग्रह से युवाओं मे खादी के कपड़ों का ट्रेंड चला था।

साल 2014 में उन्हें ‘इंडिया इंटरनेशनल फैशन वीक’ में ‘बेस्ट इंडियन फैशन डिजाइनर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया था। मनीष ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए खादी के कपड़ों का संग्रह लॉन्च किया था। इस संग्रह ने खादी के वस्त्रों को इंटरनेशनल मार्केट में तक पहंचान में मदद की।

Created On :   22 Jan 2024 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story