सिंदूर यात्रा: 'जब-तक आतंकवाद...', तिरंगा यात्रा में स्मृति ईरानी, CM रेखा गुप्ता ने लिया हिस्सा

जब-तक आतंकवाद..., तिरंगा यात्रा में स्मृति ईरानी, CM रेखा गुप्ता ने लिया हिस्सा
  • देशभर में भाजपा की सिंदूर यात्रा
  • दिल्ली के कनॉट प्लेस से निकाली गई यात्रा
  • सीएम रेखा गुप्ता, स्मृति ईरानी समेत अन्य हुई शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में भाजपा द्वारा सिंदूर यात्रा निकाली जा रही है। इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कनॉट प्लेस से दिल्ली बीजेपी ने सिंदूर यात्रा (ति) निकाली। इस यात्रा में हजारों महिलाएं शामिल हुई। दरअसल, यह यात्रा मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के पहगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और भारतीय सेना का गौरव बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी। इस यात्रा का नेतृत्व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया।

दिल्ली में निकाली गई सिंदूर यात्रा

इस यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और वानाथी श्रीनिवासन, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली बीजेपी की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर और सांसद कमलजीत सहरावत ने हिस्सा लिया।

इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सिंदूर यात्रा के जरिए दिल्ली की महिलाएं सेना को सलाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता, खासकर महिलाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के साथ खड़ी हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले, जिनके तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया, उसकी सभी महिलाएं सराहना करती हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक संदेश है कि जब भी कोई देश की महिलाओं या उनके सिंदूर पर गलत नजर डालेगा, पूरा राष्ट्र उसकी रक्षा में खड़ा मिलेगा।

स्मृति ईरानी ने ऑपरेशन सिंदूर पर की चर्चा

उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन देश की माताओं और बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए एक वचन है। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि सेना की वजह से ही देश की महिलाएं सुरक्षित हैं. हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को नमन करते हैं जिन्होंने यह संकल्प लिया है कि न देश झुकेगा, न टूटेगा। जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं होता, भारत चुप नहीं बैठेगा।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा महिलाओं की शक्ति, देशप्रेम और एकजुटता का प्रतीक बन गई। यात्रा में महिलाओं की एकता ने भारतीय महिला सशक्तिकरण की, जागरूकता और देश के लिए समर्पित होने का संदेश दिया साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। सिंदूर यात्रा’ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश की बेटियों और माताओं की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प के रूप में आयोजित किया गया।

Created On :   19 May 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story