ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली में मलबा आने से फिर हुआ बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली में मलबा आने से फिर हुआ बंद

डिजिटल डेस्क, चमोली। उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण अक्सर बंद हो जा रहा है। शनिवार को फिर छिनका के पास भूस्खलन हुआ है। नेशनल हाईवे पर मलबा आने से यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों के वाहन जहां-तहां रुक गए हैं। छिनका में नया भूस्खलन जोन बनने से प्रशासन चिंतित है।

दरअसल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 एक बार फिर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण छिनका में अवरुद्ध हो गया है। छिनका में मार्ग बंद होते ही एनएचआईडीसीएल द्वारा दो मशीनों की मदद से रास्ते को खोलने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

सड़क के दोनों तरफ अपने वाहनों के अंदर बदरीनाथ आने-जाने वाले तीर्थयात्री मार्ग खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से बदरीनाथ और हेमकुंड आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों को बरही और चमोली में पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया है। ताकि, मार्ग खुलने पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके।

बीते दिन भी छिनका में बदरीनाथ हाईवे पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से पूरे दिन बाधित रहा था। जिससे हज़ारों की संख्या में तीर्थयात्री हाईवे पर फंसे रहे। मार्ग खुलने तक तीर्थयात्रियों ने सड़क पर ही रात गुजारी थी। छिनका में एक नया भूस्खलन जोन विकसित होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2023 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story