Sambhal Road Accident: यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई बारात से लौट रही बुलेरो, दूल्हा समेत 8 लोगों की मौके पर मौत

यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई बारात से लौट रही बुलेरो, दूल्हा समेत 8 लोगों की मौके पर मौत
  • संभल में कार कॉलेज की दीवार से भिड़ी
  • टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
  • जेसीबी से काटकर घायलों को बाहर निकाला

डिजिटल डेस्क, संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां के जुनावई थाना क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज की दीवार में एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में बुलेरो में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक बुलेरो एक बारात में जा रही थी जिसमें दूल्हा और अन्य बारातियों समेत कुल 12 लोग सवार थे।

दूल्हा की मौके पर मौत

इस दर्दनाक दुर्घटना में बुलेरो में सवार दूल्हा, दो मासूम बच्चे और एक महिला समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग उनकी मदद करने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने हादसे की जानकारी देते बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7.30 जुनावई पुलिस थाने में यह सूचना मिली की एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार में घुस गई है। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी वजह से उसमें फंसे घायलों को निकालने में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कार को काटा और घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा।

उन्होंने आगे बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंद पुर गांव के रहने वाले थे। कार बारात को लेकर बिल्सी बदायूं जा रही थी। संभावना है कि ड्राइवर की गलती की वजह से कार कॉलेज की दीवार से भिड़ गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Created On :   5 July 2025 1:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story