सीबीआई जांच: तमिलनाडु में 5 पुलिसकर्मियों को कोर्ट ने 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

तमिलनाडु में 5 पुलिसकर्मियों को कोर्ट ने 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा
  • पुलिस कस्टडी में मंदिर रक्षक की मौत
  • शिवगंगा जिले के थिरुपुवनम थाने का 29 जून, 2025 का मामला
  • पुलिस ने अजित कुमार पर लगाया था चोरी का मामला

डिजिटल डेस्क, मदुरै। तमिलनाडु में मदप्पुरम मंदिर के रक्षक अजित कुमार की हिरासत में मौत का मामला | अजित कुमार की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच पुलिसकर्मियों को CBI की हिरासत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए मदुरै के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आदेश दिया कि पांचों को 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखा जाए।

आपको बता दें 29 जून, 2025 को शिवगंगा जिले में थिरुपुवनम पुलिस ने एक केस दर्ज किया था, जिसमें दावा किया गया था कि मंदिर के 27 वर्षीय सुरक्षा गार्ड बी. अजित कुमार की कथित हिरासत में यातना के बाद मौत हो गई थी , इसमें बताया गया था कि वह मिर्गी से पीड़ित था और पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय गिर गया था। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक संदिग्ध युवक को पीटते हुए नजर आ रहे थे।

Created On :   30 July 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story