आतंकी: जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़
  • आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़
  • पुलिस ने संदिग्ध सामग्री जब्त की
  • तलाशी अभियान के बाद हुआ भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से कुछ संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खोजबीन और घेराबंदी अभियान के दौरान अरनास उपमंडल के दलास बरनेली क्षेत्र में आतंकवादियों के इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। आतंकी ठिकाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद यह खोजबीन अभियान शुरू किया गया था। आपको बता दें बीते शनिवार को भी सुरक्षा बलों ने यहां एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और मौके से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भाषा के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रियासी के माहौर उपमंडल के लांचा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तलाशी अभियानचलाया और एक टिफिन बॉक्स में लगा एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) एवं दो पिस्तौल बरामद कीं।

प्रवक्ता ने बताया कि आईईडी और दो पिस्तौल के अलावा, सुरक्षा बलों की टीम ने तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 400 ग्राम बारूद, पिस्तौल की दो मैगजीन एवं 24 गोलियां, ए के असॉल्ट राइफल की 40 गोलियां, आठ बैटरी, 40 मीटर बिजली के तार, पांच मीटर प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद की।उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौके से एक स्टील प्लेट, एक गिलास, एक बैग, तीन बेडशीट और कुछ तस्वीरें भी बरामद की गयी हैं।

Created On :   20 April 2024 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story