जम्मू-कश्मीर के रजौरी में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

Two women died in a road accident in Jammu and Kashmir's Rajouri
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन तरगई बुढाल इलाके में एक गहरी खाई में गिर गया।

दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित तीन घायलों को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा, डॉक्टरों ने राजौरी शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो घायलों को रेफर कर दिया है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2023 2:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story