पासिया का प्रत्यर्पण: वांछित खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द अमेरिका से भारत लाया जा सकता है

वांछित खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द अमेरिका से भारत  लाया जा सकता है
  • हैप्पी पासिया पर एनआईए ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा है
  • भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था
  • फबीआई ,अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने उसे पकड़ा था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के इनपुट पर अमेरिकी एजेंसियोंं द्वरा गिरफ्तार किए गए वांछित खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही कड़ी सुरक्षा में भारत में प्रत्यर्पित किया जा सकता है। एनआईए ने हैप्पी पासिया पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। हैप्पी पासिया ने साल 2023 से 2025 के बीच पंजाब और अन्य राज्यों में टारगेट किलिंग, पुलिस ठिकानों पर ग्रेनेड हमले और फिरौती जैसे गंभीर क्राइम को अंजाम दिया।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पासिया के प्रत्यर्पण के बारे में भारतीय एजेंसियों ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हैप्पी पासिया पर पंजाब में कई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है।

पासिया का नाम सबसे पहले 10 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक कोठी में हुए ग्रेनेड हमले में सामने आया था। पासिया ने अमेरिका से फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और बताया था कि यह हमला पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर किया था।

आपको बता दें अमेरिकी आव्रजन एवं कस्टम प्रवर्तन एजेंसी ने हैप्पी पासिया को 17 अप्रैल को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अरेस्ट किया था। पासिया की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के साथ लंबे समय से चल रहे समन्वय के चलते संभव हुई थी। पिछले सात महीनों में पासिया के खिलाफ चंडीगढ़ और पंजाब में बम धमाके से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं।

पासिया दो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से ताल्लुक रखता है। वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के लिए बर्नर फोन का यूज कर रहा था। पिछले छह महीने में पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों में हैप्पी पासिया का हाथ होने का आरोप है। पासिया की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी माना गया।

Created On :   7 July 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story