आतंक और बात एक साथ नहीं: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाक को कहे दो टूक, पीओके खाली करें और आतंकियों को सौंपे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाक को कहे दो टूक, पीओके खाली करें और आतंकियों को सौंपे
  • जम्मू-कश्मीर पर बातचीत तभी होगी जब पीओके खाली हो जाएगा
  • पीओके खाली होने के बाद जम्मू-कश्मीर पर होगी बातचीत
  • पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आतंक और पीओके को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला किया है। जायसवाल ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर चले संघर्ष के दौरान भारत ने अपना पक्ष साफ कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते।

पीओके को लेकर जायसवाल ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर पर बातचीत तभी होगी जब पीओके खाली हो जाएगा और पाकिस्तान उस इलाके को हमें सौंप देगा। सिंधु जल संधि को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा जहां तक सिंधु जल संधि का सवाल है, यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत पाक संबंधों को लेकर आगे कहा, 'जहां तक पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख क्लीयर है। उन्होंने अपने वाक्य को दोहराते हुए कहा हम चाहेंगे कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान भारत को उन कुख्यात आतंकवादियों को सौंपना होगा, जिनके रिकॉर्ड और सूची हमने कुछ साल पहले उन्हें सौंपी थी।

Created On :   29 May 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story