मौसम अपडेट: देश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं, कहीं मौसम की मार से राहत मिली है तो कहीं भारी बारिश ने कहर मचा रखा है, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम?

देश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं, कहीं मौसम की मार से राहत मिली है तो कहीं भारी बारिश ने कहर मचा रखा है, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम?
  • देश के मौसम में लगातार नजर आ रहा है बदलाव
  • देश के कुछ हिस्सों में हो रही है भारी बारिश
  • मौसम विभाग का नया अपडेट आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून का दौर जारी है लेकिन कुछ जगहों पर बारिश थमी हुई है। दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में भारी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

बात करें दिल्ली के मौसम की तो, यहां पर अभी बारिश का दौर देखने को नहीं मिल रहा है। दिल्ली में 22 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तापमान में भी गिरावट आई थी, जिससे लोगों को शांति मिली थी। लेकिन फिर से उमस बढ़ रही है। मसौम विभाग के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अधिकांश स्थानों और मैदानी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश का दौर फिर शुरू होगा।

यूपी में मौसम में शांति

यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं हो रही है। जिसके चलते गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। पूर्वी यूपी के बारे में जानें तो, यहां पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, आने वाले दो चार दिनों में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिससे किसानों को राहत मिल सकती है।

उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में मानसून का कहर अभी थमा नहीं है। हर जगह भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग जैसे अन्य जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही नैनीताल, बागेश्वर औऱ पिथौरागढ़ जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का हाल देखते हुए स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बारे में बात करें तो, यहां पर भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते अधिकांश जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। आज भी एमपी के करीब 25 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

Created On :   22 July 2025 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story