Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर राहुल गांधी ने क्यों कुछ नहीं बोला, क्या है कांग्रेस की स्ट्रैटेजी? समझें इनसाइड स्टोरी
- राहुल गांधी को ट्रोल होने का डर!
- संसद में बिल पर चुप रहे राहुल गांधी
- कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने रखा पक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर चर्चा जारी है। कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने वक्फ बिल का विरोध किया। लेकिन सदन में चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा। उनकी जगह पर सदन में गौरव गोगोई ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला। इस दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद रहे। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि वक्फ बिल मुद्दे पर राहुल गांधी ने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा।
राहुल गांधी चुप क्यों?
दरअसल, राहुल गांधी चाहते थे कि कांग्रेस की ओर से जो नेता वक्फ बिल मुद्दे पर जेपीसी का हिस्सा रहे हैं, उन्हें सदन में वक्फ बिल पर बोलना चाहिए। इसके बाद गौरव गोगोई ने वक्फ मुद्दे पर सदन में कांग्रेस की ओर से अपना पक्ष रखा। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया? आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा। क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है।"
राहुल गांधी को ट्रोल होने का डर
खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी को यह डर था कि वक्फ बिल पर अगर वह बोलते हैं, तो बीजेपी उन्हें ट्रोल कर सकती है। जिसके चलते कांग्रेस वक्फ बिल पर अपना स्टैड साफ नहीं कर पाती। इसलिए भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पीछे रहना बेहतर समझा। आज करीब 8 आठ घंटे लोकसभा में चर्चा होने के बाद रात के करीब आठ बजे वक्फ बिल पर वोटिंग होगी। जिसमें चार घंटे विपक्ष और चार घंटे सत्ताधारी पार्टी नेता बिल पर बोलेंगे। अगर बिल पास होता है तो यह बिल राज्यसभा में जाएगी। अभी तक एनडीए गठबंधन के सभी दल वक्फ बिल के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन के सभी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
Created On :   2 April 2025 6:14 PM IST